Movie prime

वाराणसी में दो जगहों पर लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक, छह लोग बाल-बाल बचे

 
....
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने से अफरातफरी मच गई। एक ओर जंगमबाड़ी मोहल्ले में रिहायशी घर में आग भड़क उठी, तो वहीं दूसरी ओर बड़ादेव मैदान इलाके में स्थित पांच मंजिला इमारत के ऊपरी हिस्से में बने टीवी गोदाम में भीषण आग ने तबाही मचा दी। हालांकि दोनों घटनाओं में किसी की जान नहीं गई, लेकिन लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई।

जंगमबाड़ी में पटाखे की चिंगारी से घर में लगी आग

जंगमबाड़ी मोहल्ले में देर रात करीब 11 बजे जयंत राय चौधरी के घर में अचानक आग लग गई। उस समय परिवार के सभी छह लोग घर के अंदर ही थे। अचानक लपटें उठते ही अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने शोर सुनते ही मौके पर पहुंचकर मदद की और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

थोड़ी देर में दमकल की गाड़ी पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि रॉकेट पटाखे की चिंगारी से आग भड़की थी, जिसने पलभर में फर्नीचर, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक सामान को अपनी चपेट में ले लिया। सौभाग्य से समय रहते सभी सदस्य घर से बाहर निकल आए, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

बड़ादेव मैदान में टीवी गोदाम में लगी आग

इसी समय दूसरी घटना बड़ादेव मैदान इलाके में हुई, जहां पांच मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल पर स्थित टीवी गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैल गई कि आसपास के सात मकानों को तुरंत खाली कराना पड़ा। करीब 150 से अधिक लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत कार्य में जुट गया। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। बताया जा रहा है कि गोदाम में टीवी पैकिंग के खाली गत्ते और अन्य सामान रखे हुए थे, जो तेजी से जल उठे।

इलाके के निवासियों ने कहा कि रिहायशी इलाकों में इस तरह के गोदामों या ज्वलनशील वस्तुएं रखने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि दमकल विभाग की तत्परता और उपकरणों को और बेहतर बनाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।