Movie prime

कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई पुण्य की डुबकी
 

मौनी अमावस्या पर वाराणसी के गंगा घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ा। कड़ाके की ठंड के बावजूद लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान, तर्पण और पूजा-अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

 
मौनी अमावस्या
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर धार्मिक नगरी वाराणसी में आस्था का भव्य संगम देखने को मिल रहा है। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बावजूद लाखों श्रद्धालु गंगा घाटों पर सुबह-सुबह पहुंचकर पवित्र स्नान, पूजा-पाठ और तर्पण कर रहे हैं।

माघ मास की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है, जिसे हिंदू धर्म में अत्यंत पुण्यदायी तिथि माना जाता है। इस दिन गंगा सहित पवित्र नदियों में स्नान, मौन व्रत, दान-पुण्य और पितृ तर्पण करने से आत्मिक शुद्धि और पापों से मुक्ति मिलती है। खास तौर पर यह मान्यता है कि मौनी अमावस्या के दिन गंगा का जल अमृतमय हो जाता है और स्नान से जीवन में सुख-शांति प्राप्त होती है। 

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट, पंचगंगा घाट, तुलसी घाट और अस्सी घाट समेत अन्य प्रमुख घाटों पर श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त से गंगा में डुबकी लगाने पहुंचे और मंदिरों में दर्शन पूजन किया। धार्मिक पुरोहितों के अनुसार माघी अमावस्या पर श्रद्धालुओं का स्नान और दान पितृ दोष को शांत कर जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। पुलिस प्रशासन और जल पुलिस भी मुस्तैद दिखी।  

9

8