वाराणसी की गंगा आरती देख मॉरीशस पीएम और उनकी पत्नी हुई अभिभूत, कहा- ऐसा अद्धभुत...
वाराणसी। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने इन दिनों अपनी पत्नी और 70 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल के साथ वाराणसी दौरे पर है. आज दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को उन्होंने विवेकानंद क्रूज से दशाश्वमेध घाट पहुँचकर प्रसिद्ध गंगा आरती में हिस्सा लिया. इस दौरान, गंगा में आई बाढ़ के कारण गंगा आरती घाट की छत पर आयोजित की गई थी.
पूरे रास्ते में, मॉरीशस के प्रधानमंत्री का स्वागत बड़े ही उत्साह के साथ किया गया. पूर्वांचल के पारंपरिक लोक नृत्य जैसे झूला, मयूर और धोबिया नृत्य के साथ-साथ कजरी, बिरहा, चैती और कहरवा जैसे लोकगीतों की प्रस्तुति दी गई. यह देखकर प्रधानमंत्री रामगुलाम ने अपनी खुशी व्यक्त की और कहा कि यह आतिथ्य सत्कार उनके लिए अविस्मरणीय है.
अभूतपूर्व स्वागत से हुए अभिभूत
गंगा आरती के बाद, मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने अपने स्वागत पर आभार व्यक्त करते हुए कहा, "मैं और मेरी पत्नी वाराणसी पहुँचकर जिस तरह का स्वागत हमें मिला, उससे हम आश्चर्यचकित रह गए." उन्होंने यह भी कहा कि "मुझे नहीं लगता कि किसी और प्रधानमंत्री को ऐसा स्वागत कभी मिला होगा."
