Merry christmas 2025: क्रिसमस के चलते आज वाराणसी में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर
वाराणसी में आज क्रिसमस का पर्व पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शहर के चर्च रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों और आकर्षक सजावट से जगमगा उठे हैं। ईसा मसीह के जन्मोत्सव पर चर्चों के बाहर से लेकर भीतर तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं बाजारों में भी रौनक है और लोग दुकानों व सार्वजनिक स्थानों पर क्रिसमस सेलिब्रेशन में जुटे हुए हैं।
नदेसर स्थित चर्च में आयोजित क्रिसमस मेले को देखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। एडीसीपी ट्रैफिक की ओर से गुरुवार रात 12 बजे से मेला समाप्त होने तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया गया है। इस दौरान छावनी क्षेत्र में वाहन लेकर जाने पर रोक रहेगी।
इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन
अंधरापुल से नदेसर होकर जाने वाले बड़े वाहन, जैसे निजी और सरकारी बसों को इंडिया होटल चौराहे की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। इन वाहनों को अंधरापुल से सीधे चौकाघाट की तरफ मोड़ दिया जाएगा, जहां से वे अपने गंतव्य के लिए जा सकेंगे।
इंडिया होटल चौराहे से शारदा मोटर ट्रेनिंग स्कूल तिराहे तक का क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा। इस मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। चौराहों और बाजारों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
मिंट हाउस तिराहे तक मिलेगी अनुमति
वाहन इंडिया होटल चौराहे से मिंट हाउस तिराहे तक जा सकेंगे, लेकिन मिंट हाउस से इंडिया होटल की ओर वाहन नहीं जाने दिए जाएंगे। शारदा मोटर ट्रेनिंग तिराहे से इंडिया होटल की तरफ भी वाहनों पर रोक रहेगी। ये वाहन डाक बंगला चौराहे होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
इसके अलावा क्रिसमस मेले से जुड़े वाहनों को छोड़कर, अंधरापुल से आने वाले अन्य वाहनों को नदेसर मस्जिद के सामने से मिंट हाउस की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
क्रिसमस के लिए वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था
प्रशासन ने श्रद्धालुओं और आम लोगों की सुविधा के लिए वैकल्पिक पार्किंग स्थल भी निर्धारित किए हैं, जिनमें—
-
डाकघर चौराहे के पास खाली स्थान और सेंट मैरी स्कूल के सामने
-
छोटी कटिंग मेमोरियल के ग्राउंड में
-
बड़ी कटिंग मेमोरियल के ग्राउंड में
-
बेनिया बाग पार्किंग, मजदा पार्किंग और गौदोलिया मल्टी लेवल पार्किंग (दोपहिया वाहनों के लिए)
वहीं गिरजाघर चौराहे के आसपास भी विशेष डायवर्जन लागू रहेगा। बेनिया बाग, गुरुबाग, सोनारपुरा और रेवड़ी तालाब से रामापुरा, गौदोलिया और खारी कुंआ की ओर चार पहिया और तीन पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग कर क्रिसमस पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाने में सहयोग करें।
