Movie prime

MGKVP Art Exhibition : वार्षिक कला प्रदर्शनी एवं कला मेले का शुभारंभ, कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने किया उद्घाटन

 
MGKVP Art Exhibition : वार्षिक कला प्रदर्शनी एवं कला मेले का शुभारंभ, कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने किया उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ(MGKVP Art Exhibition) के ललित कला विभाग(Lalit Kala Vibhag) में रविवार को वार्षिक कला प्रदर्शनी एवं कला मेले (annual art exhibition) का भव्य शुभारंभ हुआ। इस तीन दिवसीय आयोजन (April 6 to 8) का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने किया। उन्होंने कला को समाज की संवेदना का आईना बताते हुए छात्रों के रचनात्मक प्रयासों की सराहना की।

MGKVP Art Exhibition : वार्षिक कला प्रदर्शनी एवं कला मेले का शुभारंभ, कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने किया उद्घाटन

विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि प्रदर्शनी में धार्मिक, सामाजिक मुद्दे, महिला उत्पीड़न, फोटोग्राफी और साधु जीवन जैसे विषयों पर चित्र प्रदर्शित किए गए हैं। साथ ही, कला मेले में कुल 14 स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें विभाग के साथ-साथ महादेव पी.जी. कॉलेज बरियासनपुर और गंगापुर परिसर के छात्र-छात्राओं की कलाकृतियाँ शामिल हैं।

प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए कई विशेष झांकियां और मॉडल दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं :-

  • मिशन इसरो
  • भारत माता और प्रभु श्रीराम की यात्रा
  • नाथद्वारा शैली में श्रीनाथजी की पेंटिंग
  • जंगल जीवन और गिलहरी की झांकी
  • फैशन डिजाइनिंग के तहत टिशू पेपर से बनी मॉडल ड्रेस
MGKVP Art Exhibition : वार्षिक कला प्रदर्शनी एवं कला मेले का शुभारंभ, कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने किया उद्घाटन

प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी अत्यंत सराहनीय रहे। रितेश उपाध्याय द्वारा शास्त्रीय नृत्य,तनु गुप्ता की दुर्गा स्तुति,श्रीधर के नंद गोपाल, भानु प्रताप की कृष्णा चेतावनी,सिमरन गुप्ता की नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।

MGKVP Art Exhibition : वार्षिक कला प्रदर्शनी एवं कला मेले का शुभारंभ, कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने किया उद्घाटन

इस अवसर पर कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह, प्रो. सतीश कुशवाहा, डॉ. शत्रुघ्न प्रसाद, डॉ. स्नेहलता कुशवाहा, डॉ. रामराज, डॉ. सविता यादव, डॉ. मदन प्रसाद, अलका अस्थाना, डॉ. शुभ्रा वर्मा, शालिनी कश्यप, एस. एंजेला सहित कई शिक्षक, शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।