MGKVP Exam: काशी विद्यापीठ में बी.ए. एल-एल.बी. षष्ठम सेमेस्टर की मौखिकी 27 सितम्बर को
Sep 24, 2025, 22:20 IST
WhatsApp Channel
Join Now
Facebook Profile
Join Now
Instagram Profile
Join Now
Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विधि विभाग में बी.ए. एल-एल.बी. (पंचवर्षीय) पाठ्यक्रम के षष्ठम सेमेस्टर सत्र 2024-25 की मौखिक Exam 27 सितम्बर को आयोजित की जाएगी।
विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. रंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से विधि विभाग परिसर में शुरू होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी विद्यार्थियों को मौखिकी Exam के लिए अनिवार्य रूप से व्यवहारिक प्रशिक्षण/अनुकरण अभ्यास पुस्तिका और असाइनमेंट फाइल साथ लानी होगी।
प्रो. कुमार ने कहा कि यदि कोई विद्यार्थी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित नहीं होता है, तो उसकी मौखिकी परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। इस संबंध में सभी छात्रों को पहले से सूचित कर दिया गया है ताकि Exam के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो।
विभाग की ओर से यह भी अपील की गई है कि विद्यार्थी समय से उपस्थित हों और परीक्षा अनुशासन का पालन करें।
