MGKVP Cycle Tour: काशी विद्यापीठ में स्वच्छता जागरूकता साइकिल यात्रा रैली, कुलपति ने दिखाई हरी झंडी
Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गुरुवार को स्वच्छता जागरूकता साइकिल यात्रा रैली (Cycle Tour) निकाली गई। इस रैली का शुभारंभ विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने पंत प्रशासनिक भवन के पास स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद हरी झंडी दिखाकर किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. त्यागी ने विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवकों से आह्वान करते हुए कहा कि “स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि जीवन जीने की शैली है। यदि हर व्यक्ति व्यक्तिगत जीवन में स्वच्छता का पालन करे तो समाज और राष्ट्र स्वतः स्वच्छ हो जाएगा।”
Cycle Tour पंत प्रशासनिक भवन से प्रारंभ होकर गेट नं.-01, चंदुआ सट्टी, साजन चौराहा, फातमान रोड, मलदहिया चौराहा होते हुए गांधी अध्ययन पीठ पर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान एनएसएस के स्वयंसेवक और विद्यार्थी “स्वच्छता अपनाओ, देश बचाओ”, “स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत” जैसे नारे लगाते हुए लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे थे।
पूरे कार्यक्रम का निर्देशन एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रविंद्र कुमार गौतम ने किया। उन्होंने कहा कि Cycle Tour में युवाओं की भागीदारी से ही स्वच्छ भारत अभियान को नई ऊंचाइयां मिल सकती हैं।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय, कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह, प्रो. रमाकांत सिंह, प्रो. सुरेंद्र राम, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनीता, डॉ. अंजना वर्मा, डॉ. ध्यानेन्द्र कुमार मिश्र, डॉ. बालरूप यादव, डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. शशि प्रकाश, डॉ. अंबुज कुमार मिश्र, स्वतंत्र कुमार सिंह एवं ओम प्रकाश यादव समेत अनेक शिक्षक एवं अधिकारी मौजूद रहे।
