Movie prime

MGKVP: छात्रावास आवेदन की तिथि 15 नवम्बर तक बढ़ी

 
dd
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) मुख्य परिसर में सत्र 2025-26 के लिए छात्रावास आवंटन हेतु आवेदन की अंतिम तिथि अब 15 नवम्बर तक कर दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रहित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।

मुख्य गृहपति डॉ. नागेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी के आदेशानुसार पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। विद्यार्थी छात्रावास आवेदन पत्र विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल के माध्यम से भर सकते हैं।

s

डॉ. सिंह ने कहा कि छात्रावास के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mgkvp.ac.in से छात्रावास नियमावली डाउनलोड करनी होगी। नियमावली को 10 रुपए के एफिडेविट या ई-स्टाम्प पेपर पर भरकर, छात्रावास आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी संबंधित कार्यालय में जमा करनी होगी। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ विद्यार्थियों को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, प्रवेश शुल्क रसीद, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, माता-पिता एवं विद्यार्थी का आधार कार्ड तथा चार पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से संलग्न करने होंगे।

मुख्य गृहपति ने सभी विद्यार्थियों से समय पर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने की अपील की, ताकि छात्रावास आवंटन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।