Movie prime

MGKVP : स्किल डेवलपमेंट विषय की परीक्षा 05 मई को

 
MGKVP : स्किल डेवलपमेंट विषय की परीक्षा 05 मई को
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) में स्नातक स्तर पर संचालित स्किल डेवलपमेंट(Gandhian Dimensions of Creative Skills) पाठ्यक्रम की परीक्षा 05 मई को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सभी सेमेस्टर के नियमित तथा पूर्व में छूटे हुए विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे।

MGKVP : स्किल डेवलपमेंट विषय की परीक्षा 05 मई को
MGKVP

समाज कार्य संकाय के अध्यक्ष प्रो. एम.एम. वर्मा ने बताया कि परीक्षा पूर्वाह्न 11:00 बजे से गांधी अध्ययनपीठ विभाग(Gandhi Study Chair Department) में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो भागों में होगी – 75 अंकों की लिखित परीक्षा तथा 25 अंकों का मिड टर्म मूल्यांकन।

विद्यार्थियों से समय पर उपस्थित रहने और परीक्षा से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।