Movie prime

MGKVP : यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जारी की गर्मी को लेकर एडवाइजरी,ऑनलाइन सेवाओं के उपयोग की अपील

 
MGKVP : यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जारी की गर्मी को लेकर एडवाइजरी,ऑनलाइन सेवाओं के उपयोग की अपील
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ(MGKVP) के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी एवं कुलसचिव दीप्ति मिश्रा ने भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के मद्देनज़र एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें और सतर्कता बरतें।

MGKVP : यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जारी की गर्मी को लेकर एडवाइजरी,ऑनलाइन सेवाओं के उपयोग की अपील
MGKVP

एडवाइजरी के मुख्य बिंदु :-

  • बाहरी आवागमन से परहेज – प्रशासन ने कहा कि अत्यावश्यक स्थिति में ही घर या छात्रावास से बाहर निकलें। बाहर निकलते समय हल्के सूती वस्त्र पहनें, सिर व चेहरे को ढकें और छाता या टोपी का उपयोग करें। पर्याप्त मात्रा में पानी साथ रखना अनिवार्य बताया गया।
  • ऑनलाइन सेवाओं को प्राथमिकता – गर्मी को देखते हुए काशी विद्यापीठ द्वारा प्रदान की गई विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं जैसे शुल्क जमा करना, परीक्षा फॉर्म भरना, प्रवेश पत्र डाउनलोड करना आदि का अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह दी गई है।
  • आग और बिजली से सुरक्षा – छात्रावास या परिसर में ज्वलनशील पदार्थों (flammable substances) का भंडारण न करें। विद्युत उपकरणों का सीमित और विवेकपूर्ण उपयोग करें। पानी की बर्बादी से बचें और संसाधनों का संरक्षण करें।
  • वाहनों की जांच अनिवार्य – तेज गर्मी में दोपहिया या अन्य वाहनों में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। प्रशासन ने छात्रों से आग्रह किया कि वे वाहन का प्रयोग करने से पहले उसकी जांच अवश्य करें।
MGKVP : यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जारी की गर्मी को लेकर एडवाइजरी,ऑनलाइन सेवाओं के उपयोग की अपील

कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा और सुविधा हमारी प्राथमिकता है। आप सभी स्वयं तो सावधानी रखें ही, अपने साथियों को भी जागरूक करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रशासनिक या शैक्षणिक समस्या(administrative or academic problem) के समाधान के लिए छात्र सीधे विभागाध्यक्ष, शिक्षक या कार्यालय से संपर्क करें।