MGKVP: वेट लिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग एवं बेस्ट फिजिक टीम का चयन 4 नवंबर को
Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) के क्रीड़ा परिषद की ओर से विश्वविद्यालय परिसर की वेट लिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग (महिला/पुरुष) एवं बेस्ट फिजिक (पुरुष) टीम के चयन की तारीख घोषित कर दी गई है। चयन प्रक्रिया 04 नवंबर को दोपहर 12 बजे विश्वविद्यालय के जिमनेजियम हॉल में आयोजित होगी।
क्रीड़ा परिषद की सचिव डॉ. ऊर्जस्विता सिंह ने बताया कि चयन प्रक्रिया में विश्वविद्यालय परिसर के साथ-साथ एनटीपीसी, गंगापुर व भैरव तालाब परिसर के खिलाड़ी भी भाग ले सकेंगे। यह चयन आगामी अन्तर्महाविद्यालयीय प्रतियोगिता 2025-26 के लिए किया जा रहा है।

खिलाड़ियों को चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए हाईस्कूल और इंटर अंकपत्र व प्रमाणपत्र, अन्य प्रमाणपत्र, फीस रसीद, आधार कार्ड, कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र की छाया प्रति और चार पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए खिलाड़ी क्रीड़ा परिषद में प्रभारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार सिंह से संपर्क कर सकते हैं।
