MGKVP की B.Ed तृतीय सेमेस्टर एग्जाम की तारीख बदली, अब 21 जनवरी को होगी परीक्षा
Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 06 जनवरी को आयोजित होने वाली बी.एड. तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया गया है। अब यह परीक्षा 21 जनवरी को अपराह्न 01 बजे से 04 बजे तक संपन्न होगी।
इस संबंध में सहायक कुलसचिव (परीक्षा) अरिन्दम श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 06 जनवरी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) प्रस्तावित है। इसी कारण छात्रों की सुविधा और परीक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बी.एड. तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि परिवर्तित की गई है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि तिथि परिवर्तन केवल बी.एड. तृतीय सेमेस्टर की उक्त परीक्षा के लिए किया गया है। विश्वविद्यालय की अन्य सभी परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत आयोजित की जाएंगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने संबंधित परीक्षार्थियों से संशोधित तिथि और समय को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी सुनिश्चित करने की अपील की है। साथ ही परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करने को कहा गया है।
