Movie prime

शीतलहर से बचाव को लेकर मंत्री ए.के. शर्मा सख्त, अफसरों को निर्देश- सिर्फ खानापूर्ति नहीं, पूरी संवेदनशीलता के साथ काम करें

 
...
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। प्रदेश में लगातार पड़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने शनिवार को वाराणसी स्थित सर्किट हाउस से ज़ूम के माध्यम से प्रदेशभर के नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में रैन बसेरा, अलाव, कंबल वितरण, कान्हा गौशालाओं और माघ मेला क्षेत्र की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ठंड से बचाव के कार्यों में किसी भी प्रकार की खानापूर्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं पूरी मानवीय संवेदनशीलता के साथ की जाएं, ताकि कोई भी गरीब, असहाय या निराश्रित व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो।

..

मंत्री ने तीन दिनों के भीतर सभी कंबल और ब्लैंकेट वितरण का कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सहायता वास्तविक जरूरतमंदों तक ही पहुंचे। साथ ही सभी प्रमुख चौराहों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और सार्वजनिक स्थलों पर रैन बसेरों की जानकारी देने वाले होर्डिंग और साइनेज लगाने के निर्देश भी दिए गए।

माघ मेला को ध्यान में रखते हुए मंत्री ने मेला क्षेत्र में रैन बसेरों और अलाव की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा सभी कान्हा गौशालाओं में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए तिरपाल, अलाव और अन्य जरूरी इंतजाम अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि सभी रैन बसेरों को नजदीकी अस्पतालों और डिस्पेंसरी से जोड़ा जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके। मंत्री ने रैन बसेरों की साफ-सफाई, नियमित निरीक्षण और व्यवस्थाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा।

इस अवसर पर वाराणसी के नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने जानकारी दी कि शहर के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों और बीएचयू परिसर में रैन बसेरे संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम की टीमें प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण कर खुले में सो रहे लोगों को रैन बसेरों में शिफ्ट करा रही हैं और वहां भोजन, पेयजल व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। गौशालाओं में भी पशुओं के लिए तिरपाल और अलाव की व्यवस्था की गई है।

बैठक में लखनऊ, प्रयागराज, आगरा, मुरादाबाद सहित अन्य जनपदों के नगर आयुक्तों और अधिशासी अधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में ठंड से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी साझा की। इस वर्चुअल बैठक में निदेशक नगरीय निकाय/सचिव अनुज झा सहित प्रदेशभर के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।