Movie prime

रास्ते के विवाद में घायल महिला की मौत, शव रखकर प्रदर्शन, गुस्साए ग्रामीणों की पुलिस ने नोकझोंक

मिर्जामुराद के चित्रसेनपुर गांव में रास्ते के विवाद में फावड़े से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस जांच में जुटी है।

 
मिर्जामुराद
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के चित्रसेनपुर गांव में रास्ते के विवाद में फावड़े से किए गए जानलेवा हमले में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी के घर के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग की।

जानकारी के अनुसार, चित्रसेनपुर गांव निवासी सुनीता पटेल (40) को बीते शनिवार दोपहर पड़ोसी कुलदीप पटेल ने रास्ते को लेकर हुए विवाद के दौरान गाली-गलौज करते हुए फावड़े से सिर पर वार कर दिया था। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई थी। परिजन पहले उसे भुल्लनपुर स्थित वैदिक अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

सोमवार तड़के करीब तीन बजे इलाज के दौरान सुनीता पटेल की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार दोपहर शव गांव पहुंचा, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।

आक्रोशित ग्रामीण और परिजन शव को लेकर आरोपी कुलदीप पटेल के घर पहुंचे और उसकी गिरफ्तारी, मृतक के परिवार को मुआवजा देने तथा पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई।

सूचना पर एसडीएम राजातालाब शांतुन कुमार सिनसिनवार, एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव, सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति सिंह पटेल और भाजपा नेता अरविंद पटेल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया और आरोपी की गिरफ्तारी का लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद करीब तीन घंटे बाद शव अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया।

थानाध्यक्ष प्रमोद पांडेय ने बताया कि मृतका के पति मुन्ना पटेल की तहरीर पर कुलदीप पटेल, उसके पिता विक्रमा, माता चंद्रावती, पत्नी नीतू और पुत्र श्रीयांश के खिलाफ फावड़े से जानलेवा हमला करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला की मौत के बाद मामले में हत्या की धाराएं बढ़ाई जाएंगी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। एहतियातन गांव में पुलिस और पीएसी बल तैनात किया गया है।