Movie prime

डेढ़ साल बाद लौटा लाल! वाराणसी पुलिस को हरियाणा में मिला लापता किशोर, गले लगाकर फूट-फूटकर रोया परिवार

वाराणसी कमिश्नरेट की AHT टीम ने 1 साल 7 महीने से लापता नाबालिग बालक को हरियाणा के सोनीपत से सकुशल बरामद किया। तकनीकी और मानव खुफिया सूचनाओं के आधार पर की गई इस सफल कार्रवाई में बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पुलिस आवश्यक कानूनी प्रक्रिया में जुटी है।

 
Varanasi AHT Police
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (AHT) टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 1 साल 7 महीने से लापता नाबालिग बालक को हरियाणा के सोनीपत से सकुशल बरामद कर लिया। अपने बच्चे को डेढ़ साल बाद सामने देख माता-पिता और परिवार भावुक हो गया और रोते हुए पुलिस टीम का धन्यवाद किया। 


4 अप्रैल 2024 को भेलूपुर थाने में एक पिता ने अपने नाबालिग बेटे के अचानक लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एक वर्ष तक लगातार तलाश के बावजूद सफलता न मिलने पर पुलिस उपायुक्त (अपराध) के आदेश पर विवेचना AHT थाने को स्थानांतरित की गई।

AHT टीम की 5 महीने की मेहनत लाई रंग

प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश के नेतृत्व में AHT टीम ने तकनीकी निगरानी, ह्यूमन इंटेलिजेंस और लगातार फॉलो-अप के आधार पर बालक की लोकेशन सोनीपत (हरियाणा) में चिह्नित की। इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर बालक रूद्र प्रताप सिंह (15 वर्ष) को सकुशल बरामद कर लिया।

बरामद बालक को 8 दिसंबर 2025 को बाल कल्याण समिति, कमिश्नरेट वाराणसी के समक्ष पेश किया गया। पुलिस ने बालक का बयान दर्ज किया और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। बच्चे के पिता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उनका बेटा केंद्रीय विद्यालय में पढ़ता था, 4 अप्रैल 2024 को वो अचानक लापता हो गया, जिसके बात भेलूपुर थाने में शिकयात की गई। 

मनोज संह ने कहा कि दिन रात दौड़भाग कर पुलिस ने कैसे उनके बच्चे को ढूंढ निकाला, इसके लिए पूरा परिवार वाराणसी पुलिस का धन्यवाद करता है। परिवार ने पुलिस टीम का शुक्रिया किया। बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में सत्य प्रकाश, प्रभारी निरीक्षक, थाना AHT, हीरालाल यादव, कांस्टेबल, अजय यादव, हेड कांस्टेबल चालक, परिवहन शाखा ने मुख्य भूमिका निभाई।