Movie prime

Mission Shakti 5.0: वाराणसी पुलिस ने महिला सुरक्षा को लेकर चलाया व्यापक जागरूकता अभियान, एंटी रोमियो स्क्वाड ने की सख्त कार्रवाई

 
Mission Shakti 5.0
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: Mission Shakti फेज-5.0 के तहत वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए यातायात लाइन सभागार में शुक्रवार को एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। अपर पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध) श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में 223 प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के प्रधानाचार्य, शिक्षक और अभिभावकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में लघु फिल्म के माध्यम से छात्राओं की सुरक्षा पर चर्चा की गई और साइबर क्राइम से बचाव के लिए हेल्पलाइन नंबरों (1090, 1098, 1076, 1930, 100, 112, 102, 181) की जानकारी दी गई। इस दौरान 447 प्रचार सामग्री वितरित की गई।

Mission Shakti 5.0

बीट पुलिस की सक्रियता:
 
मिशन शक्ति के तीसरे चरण में बीट पुलिस अधिकारियों ने 70 स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए, जिसमें 5970 छात्र-छात्राओं को सरकारी योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। महिला बीट पुलिस अधिकारियों ने 5896 प्रचार सामग्री वितरित कर जागरूकता फैलाई।

एंटी रोमियो स्क्वाड की कार्रवाई:
  
एंटी रोमियो स्क्वाड ने स्कूल, कॉलेज, पार्क और भीड़-भाड़ वाले 186 स्थानों पर चेकिंग की। इस दौरान 3062 लोगों की जांच की गई, 1130 को कठोर चेतावनी दी गई, और 27 लोगों के खिलाफ धारा 126/135/170 बीएनएस व 2 के खिलाफ धारा 129 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई। 5 अभियोग दर्ज कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

Mission Shakti 5.0

वाहन चेकिंग में सख्ती:
  
पुलिस ने 163 स्थानों पर 1872 वाहनों की सघन जांच की। 1477 वाहनों का चालान किया गया, 58 वाहनों से काली फिल्म, 14 से हूटर, और 5 से बत्ती हटाई गई। 33 वाहनों पर लिखे आपत्तिजनक शब्द हटाए गए, 11 वाहन सीज किए गए, और 544 वाहन स्वामियों को चेतावनी दी गई।

स्टंटबाजी पर नकेल:  

104 स्थानों पर चेकिंग के दौरान 1152 वाहनों की जांच की गई, जिसमें 73 वाहनों का चालान और 6 वाहन सीज किए गए।