काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों का सैलाब, दोपहर तक 2 लाख से अधिक लोगो ने किए दर्शन
वाराणसी I नए साल 2026 के स्वागत और पुराने साल की विदाई की बेला पर काशी में आस्थावानों की भीड़ चरम पर पहुंच गई है। शनिवार को बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार और दशाश्वमेध घाट क्षेत्र में श्रद्धालुओं की इतनी भारी भीड़ उमड़ पड़ी कि पुलिस और प्रशासन को व्यवस्था संभालने में पूरी ताकत लगानी पड़ रही है।
दोपहर तक ही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दो लाख से अधिक भक्तों ने दर्शन कर लिए थे। भारी भीड़ के कारण मंदिर प्रशासन और पुलिस ने बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की है, ताकि श्रद्धालु कतारबद्ध होकर झांकी दर्शन कर सकें। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर विशिष्ट तीर्थ क्षेत्र के एसडीएम शंभू शरण ने बताया कि नए साल से पहले श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब काशी पहुंच रहा है। सभी श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराने के लिए महाकुंभ और सावन जैसी व्यवस्थाएं लागू कर दी गई हैं।
प्रशासन के अनुसार, श्रद्धालु केवल झांकी दर्शन ही कर पा रहे हैं। प्रोटोकॉल से आने वाले लोगों के लिए अलग गेट की व्यवस्था है, लेकिन भारी भीड़ को देखते हुए विशेष सुविधाओं पर नियंत्रण रखा जा रहा है। मंदिर की ओर से लगातार अनाउंसमेंट के जरिए श्रद्धालुओं को बैरिकेडिंग से दर्शन करने की सलाह दी जा रही है।
दूसरी ओर, गंगा स्नान और नौका विहार के लिए भी लाखों श्रद्धालु और पर्यटक काशी पहुंचे हैं। दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट, नमो घाट सहित विभिन्न घाटों पर भक्तों का रेला उमड़ पड़ा है। कोहरे और ठंड के बावजूद गंगा में नौकाओं पर भारी भीड़ को देखते हुए जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मुस्तैद हैं।
सारनाथ, संकटमोचन मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हैं। यातायात सुगम बनाने के लिए कई क्षेत्रों में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। गलियों से लेकर मुख्य सड़कों तक आस्थावानों की अटूट श्रृद्धा की कतारें आधी रात तक नजर आ रही हैं।
