सरदार पटेल जयंती की पूर्व संध्या पर कोरौता से निकला मोटर साइकिल जुलूस
Varanasi : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती की पूर्व संध्या पर गुरुवार को सामाजिक एकता मंच के बैनर तले कुर्मी समाज द्वारा भव्य मोटर साइकिल जुलूस निकाला गया। कार्यक्रम की शुरुआत कोरौता रामलीला मैदान स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई।

जुलूस का नेतृत्व पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रवेश पटेल ने किया, जबकि संचालन भाजपा नेता भानु शंकर पटेल ने किया। यह मोटर साइकिल जुलूस कोरौता रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर भट्ठी, लोहता, चांदपुर होते हुए काशी विद्यापीठ ब्लॉक तक निकाला गया। मार्ग में युवाओं ने “एकता और अखंडता” का संदेश देते हुए सरदार पटेल अमर रहें के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्र भारत की एकता और अखंडता की नींव रखी। जुलूस का समापन शांतिपूर्ण ढंग से हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने समाज में एकता और सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर आईपीसी के अध्यक्ष सर्वेश पटेल, आनंद पटेल, प्रमोद पटेल, जंगबहादुर पटेल, छोटे लाल पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में कुर्मी समाज के लोग शामिल रहे।
