Movie prime

वाराणसी पहुंचे MP के सीएम मोहन यादव, विश्वनाथ दर्शन के बाद बोले– PM के नेतृत्व में बदली काशी की तस्वीर

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वाराणसी पहुंचे और श्रीकाशी विश्वनाथ धाम व बाबा कालभैरव मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने काशी के विकास की सराहना करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का परिणाम बताया और भाजपा के बेहतर भविष्य की उम्मीद जताई।

 
सीएम मोहन यादव
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सोमवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में विधिवत दर्शन-पूजन किया और इसके बाद बाबा कालभैरव मंदिर में भी मत्था टेका। करीब 20 मिनट तक मुख्यमंत्री विश्वनाथ मंदिर परिसर में रहे और धाम कॉरिडोर की भव्यता का अवलोकन किया।

दर्शन के बाद गेट नंबर चार से बाहर निकलते समय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने नितिन नवीन को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नई ऊर्जा के साथ भाजपा आने वाले समय में अन्य राज्यों में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी।


उन्होंने बताया कि सोनपुर में मंत्री गिरीश यादव के घर शोक कार्यक्रम होने के कारण वहां जाना है। डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश अद्भुत राज्य है और काशी स्वयं बाबा विश्वनाथ का पावन धाम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी आना हमेशा सुखद अनुभव होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काशी ने अभूतपूर्व विकास किया है और शहर की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है।