Movie prime

नगर निगम की अनूठी पहल: अस्सी घाट पर श्रद्धालुओं को निशुल्क गर्म चाय वितरण
 

 
 नगर निगम की अनूठी पहल: अस्सी घाट पर श्रद्धालुओं को निशुल्क गर्म चाय वितरण
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी I मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गंगा स्नान के लिए काशी पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और ठंड से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से वाराणसी नगर निगम ने सराहनीय पहल की है। महापौर और नगर आयुक्त के निर्देश पर अस्सी घाट पर 15 जनवरी की रात्रि से निशुल्क गर्म चाय वितरण की विशेष व्यवस्था की गई है।

मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि यह सेवा रात्रि 12 बजे से शुरू होकर निर्बाध रूप से जारी रहेगी। मकर संक्रांति के अवसर पर देर रात से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए घाटों पर पहुंचना शुरू कर देते हैं। कड़ाके की ठंड में स्नान करने वाले भक्तों को गर्माहट और राहत देने के लिए यह अनूठी व्यवस्था की जा रही है।

नगर निगम द्वारा अस्सी घाट पर विशेष स्टॉल लगाए गए हैं, जहां स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा के सभी मानकों का सख्ती से पालन करते हुए उच्च गुणवत्ता वाली गर्म चाय वितरित की जाएगी। चाय की गुणवत्ता, स्वच्छता और साफ-सफाई पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो। नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी मुस्तैदी से इन व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे।

अधिकारियों के अनुसार, मकर संक्रांति पर अस्सी घाट सहित अन्य प्रमुख गंगा घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं को मजबूत किया है। सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि रहे।