Movie prime

Municipal Commissioner: नवरात्र पर वाराणसी नगर निगम की अनूठी पहल,12वीं की छात्रा बनी एक दिन की नगर आयुक्त

 
Municipal Commissioner: नवरात्र पर वाराणसी नगर निगम की अनूठी पहल,12वीं की छात्रा बनी एक दिन की नगर आयुक्त
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : नवरात्र की महाअष्टमी पर वाराणसी नगर निगम ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत एक प्रेरणादायक पहल करते हुए बेटियों को सशक्त और प्रशासनिक कार्यों से परिचित कराने का कार्य किया। इस पहल के अंतर्गत सनबीम स्कूल, भगवानपुर की कक्षा 12 की छात्रा जया श्रीवास्तव को एक दिन का नगर आयुक्त (Municipal Commissioner) बनाया गया।

Municipal Commissioner: नवरात्र पर वाराणसी नगर निगम की अनूठी पहल,12वीं की छात्रा बनी एक दिन की नगर आयुक्त

जया ने पूरे आत्मविश्वास के साथ Municipal Commissioner कार्यालय में बैठकर जन समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों की सुनवाई की और समस्याओं के निस्तारण के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि यह अनुभव उनके लिए अविस्मरणीय और गौरवपूर्ण रहा। जया श्रीवास्तव ने बताया कि इस जिम्मेदारी को निभाकर मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ। प्रशासनिक कार्यों की गंभीरता और जनसेवा का महत्व आज मैंने प्रत्यक्ष रूप से अनुभव किया।

Municipal Commissioner: नवरात्र पर वाराणसी नगर निगम की अनूठी पहल,12वीं की छात्रा बनी एक दिन की नगर आयुक्त

Municipal Commissioner अक्षत वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि यह पहल योगी सरकार के मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत बेटियों को नेतृत्व की भूमिका में लाने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने कहा कि जया जैसी प्रतिभाशाली बेटियों को अवसर देने से न केवल उनका मनोबल बढ़ता है, बल्कि वे समाज के लिए रोल मॉडल भी बनती हैं।

Municipal Commissioner: नवरात्र पर वाराणसी नगर निगम की अनूठी पहल,12वीं की छात्रा बनी एक दिन की नगर आयुक्त

शहरवासियों ने नगर निगम की इस पहल की खुले दिल से सराहना की। लोगों का कहना है कि इस तरह की योजनाएं छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ प्रशासनिक व्यवस्था से जोड़ने का भी कार्य करती हैं।