Movie prime

नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप: मेयर अशोक तिवारी और डॉक्टरों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल

 
....
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। सिगरा स्टेडियम में चल रही 72वीं नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के दौरान खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए शहर के गणमान्य लोग मैदान में पहुंचे। इस अवसर पर वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी के साथ शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में डॉ. आर.के. ओझा, डॉ. राम मूर्ति सिंह, डॉ. मनोज श्रीवास्तव, डॉ. के. पी. पाठक और डॉ. अतुल सिंह सहित कई प्रमुख चिकित्सक मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से संवाद किया, उनके खेल की सराहना की और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें सम्मानित किया।

इसके अलावा, पंजाब और रेलवे टीमों के बीच होने वाले अहम मुकाबले से पहले भी मेयर अशोक तिवारी, डॉ. आर.के. ओझा और अन्य अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों ने भी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह का प्रोत्साहन उनके आत्मविश्वास को और मजबूत करता है। आयोजन स्थल पर खेल प्रेमियों में भी खासा उत्साह देखने को मिला।