नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप से काशी-पूर्वांचल के खिलाड़ियों को नई दिशा: विधायक डॉ अवधेश सिंह
वाराणसी: सिगरा स्टेडियम में आयोजित 72वीं नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के अवसर पर पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने इसे काशी और पूर्वांचल के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि वाराणसी में राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है, जिसके लिए वे उनका आभार व्यक्त करते हैं।

डॉ. अवधेश सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके प्रयासों और पहल से यह भव्य खेल आयोजन संभव हो सका। उन्होंने कहा कि इस तरह की राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं काशी के युवाओं और खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रेरित करेंगी और उन्हें आगे बढ़ने का मंच प्रदान करेंगी।
विधायक ने कहा कि लंबे समय के बाद वाराणसी में इतने बड़े स्तर का खेल आयोजन हो रहा है, जिसे देखने और सीखने के लिए न केवल काशी बल्कि पूरे पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से लोग पहुंच रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इस आयोजन से क्षेत्र में खेल संस्कृति को मजबूती मिलेगी और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे आने का अवसर मिलेगा।
