Movie prime

वाराणसी रेलवे कॉलोनी में नया पार्क उद्घाटन: बच्चों के लिए झूले और वरिष्ठों के लिए जॉगिंग ट्रैक

 
 वाराणसी रेलवे कॉलोनी में नया पार्क उद्घाटन: बच्चों के लिए झूले और वरिष्ठों के लिए जॉगिंग ट्रैक
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी I पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल महिला कल्याण संगठन (MWKO) ने रेल कर्मचारियों के बच्चों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए एक सराहनीय पहल की है। लहरतारा स्थित रेलवे अधिकारी कॉलोनी में बेकार भूमि की व्यापक सफाई कर उसे जॉगिंग ट्रैक, बच्चों के खेल मैदान और विशेष खेल उपकरणों से सुसज्जित पार्क का स्वरूप दिया गया है।

शनिवार को MWKO की अध्यक्षा वानी जैन ने बच्चों के साथ प्लेक अनावरण और फीता काटकर इस पार्क का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संयुक्त सचिव जागृति सिंह, कोषाध्यक्ष मधूलिका सिंह तथा सदस्याएं मौसमी चौधरी, वर्तिका, सरिता केशरवानी, प्रतिमा, दीपाली, श्वेता, शालिनी अवस्थी, गायत्री, राशिका, तनु सहित कॉलोनी के कई बच्चे उपस्थित थे।

बच्चों को संबोधित करते हुए वानी जैन ने कहा कि पार्क में छोटे बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले और खेल उपकरण उपलब्ध हैं। कर्मचारियों, वरिष्ठ नागरिकों और बुजुर्गों के लिए मॉर्निंग वॉक ट्रैक तथा विश्राम की व्यवस्था की गई है। यह पार्क कॉलोनी वासियों के लिए एक नई पहचान बनेगा और उन्हें प्रकृति के निकट रहने का अवसर प्रदान करेगा।

पार्क में जॉगिंग ट्रैक, खेल मैदान, विशेष खेल उपकरणों के अलावा विभिन्न फूल-पौधे लगाए गए हैं, जो इसकी सुंदरता बढ़ाते हैं। पर्यावरण अनुकूल कूड़ेदान, पर्याप्त बैठने की व्यवस्था, बेहतर प्रकाश व्यवस्था और पीने के पानी की सुविधा भी उपलब्ध है।

वानी जैन ने कॉलोनी निवासियों से अपील की कि पार्क की स्वच्छता और रख-रखाव का विशेष ध्यान रखें, ताकि यह लंबे समय तक सभी को लाभ पहुंचाता रहे।