Movie prime

'ऑपरेशन सिंदूर' में स्वदेशी तकनीक की जीत, IIT(BHU) में शिक्षक दिवस पर 'रिसर्च एंड इनोवेशन डे' का आयोजन

 
'ऑपरेशन सिंदूर' में स्वदेशी तकनीक की जीत, IIT(BHU) में शिक्षक दिवस पर 'रिसर्च एंड इनोवेशन डे' का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi: 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारत की सफलता का श्रेय स्वदेशी ड्रोन, एंटी-ड्रोन तकनीक, ड्रोन आधारित हथियार, निगरानी और रक्षा प्रणालियों को जाता है। इस ऑपरेशन में आतंकवादी कैंपों, बंकरों, वायु रक्षा प्रणालियों और वायुसेना के ठिकानों पर सटीक हमले किए गए, जबकि स्वदेशी एंटी-ड्रोन, एंटी-यूएवी, एंटी-हेलीकॉप्टर और एंटी-मिसाइल सिस्टम ने किसी भी खतरे को नाकाम कर दिया। यह बात डीआरडीओ के पूर्व अध्यक्ष और रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. जी. सतीश रेड्डी ने शुक्रवार को आईआईटी (BHU) में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित 'रिसर्च एंड इनोवेशन डे' कार्यक्रम में कही।

BHU स्वतंत्रता भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. रेड्डी ने कहा कि भारत तकनीकी क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बन रहा है। उन्होंने आईआईटी और अन्य संस्थानों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि आईआईटी (बीएचयू) गुणवत्ता बढ़ाकर विश्व रैंकिंग में सुधार कर रहा है, जो भारत की तकनीकी और नवाचार क्षमता को दर्शाता है।

BHU के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में आईआईटी (BHU) द्वारा दाखिल और स्वीकृत पेटेंटों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने संस्थान को शोध और नवाचार में नेतृत्व प्रदान करने वाला बताया और बीएचयू के साथ सहयोग की संभावनाओं पर जोर दिया।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) और IIT (BHU) के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी और संस्थान के अधिष्ठाता (R&D) प्रो. राजेश कुमार ने हस्ताक्षर किए। माहेश्वरी ने कहा कि यह साझेदारी शैक्षणिक उत्कृष्टता को औद्योगिक विकास से जोड़ेगी और नवाचारों को उद्योग व युवा उद्यमियों तक पहुंचाएगी।

शिक्षक दिवस के अवसर पर IIT (BHU) के चार शिक्षकों को बेस्ट टीचर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रो. प्रभाकर सिंह (भौतिकी विभाग) को यूजी प्रथम वर्ष, डॉ. आशीष कुमार मिश्रा (स्कूल ऑफ मैटेरियल्स साइंस) को पीजी कक्षाएं, डॉ. साम्या बनर्जी (रसायन विभाग) को यूजी विज्ञान/मानविकी (द्वितीय से चतुर्थ वर्ष), और प्रो. संतोष कुमार सिंह (विद्युत इंजीनियरिंग विभाग) को यूजी इंजीनियरिंग (द्वितीय से चतुर्थ वर्ष) श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार निदेशक प्रो. अमित पात्रा, डॉ. जी. सतीश रेड्डी और यूपीसीडा के सीईओ ने प्रदान किए।

IIT (BHU) संस्थान के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने कहा कि शोध उत्पादन बढ़ाने के लिए शोधार्थियों और शिक्षकों की संख्या बढ़ाना जरूरी है। उन्होंने उत्कृष्टता के लिए कार्य करने और वैश्विक समस्याओं के समाधान में योगदान देने पर जोर दिया। अधिष्ठाता (R&D) प्रो. राजेश कुमार ने बताया कि 2014 से अब तक संस्थान ने 493 पेटेंट दर्ज किए, जिनमें 410 प्रकाशित, 243 स्वीकृत और 12 तकनीकें उद्योग में स्थानांतरित की गईं।

IIT (BHU) के इस कार्यक्रम में JIC स्टार्टअप सीड ग्रांट अवार्ड का शुभारंभ किया गया, साथ ही 100 रिसर्च पोस्टर और 58 स्वीकृत पेटेंट की प्रदर्शनी आयोजित हुई। पेटेंट प्राप्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि, और कुलगीत प्रस्तुति के साथ हुआ। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. आभा मिश्रा ने दिया, और संचालन डॉ. सूर्य देव यादव व डॉ. काव्या ने किया।