Movie prime

वाराणसी: पार्श्वनाथ जयंती पर खुली मिलीं मांस-मछली की दुकानें, नगर निगम ने की कार्रवाई

पार्श्वनाथ जयंती के मौके पर नगर निगम के मांस-मछली बिक्री प्रतिबंध का उल्लंघन सामने आया। चौकाघाट समेत कई इलाकों में दुकानें खुली मिलने पर निगम टीम ने मछली जब्त की और दुकानदारों पर जुर्माना लगाया। भविष्य में सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

 
पार्श्वनाथ जयंती
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: जैन धर्म के तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ की जयंती के दिन नगर निगम की ओर से घोषित मांसाहार बिक्री प्रतिबंध के बावजूद शहर के कुछ इलाकों में नियमों की अनदेखी सामने आई। इस पर नगर निगम ने तत्काल सख्त कदम उठाते हुए जांच अभियान चलाया।

नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के आदेश पर पशु चिकित्सा एवं कल्याण विभाग की टीम ने नदेसर, नई सड़क, बेनियाबाग, जगतगंज, चौकाघाट और हुकुलगंज क्षेत्रों में निरीक्षण किया। जांच के दौरान चौकाघाट स्थित मछली बाजार में कई दुकानें खुली पाई गईं, जो स्पष्ट रूप से आदेशों का उल्लंघन कर रही थीं।

नगर निगम की टीम ने मौके पर मछली जब्त की और नियम तोड़ने वाले दुकानदारों से लगभग पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला। अधिकारियों ने दुकानदारों को भविष्य में धार्मिक अवसरों पर जारी निर्देशों का पालन करने की सख्त चेतावनी भी दी।

नगर निगम प्रशासन ने साफ कहा है कि धार्मिक भावनाओं से जुड़े दिनों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।