Movie prime

PM Modi के 75वें जन्मदिन पर वाराणसी को मिलेगी 111 करोड़ की सौगात, होगा 383 सड़कों का निर्माण और मरम्मत कार्य

 
PM Modi के 75वें जन्मदिन पर वाराणसी को मिलेगी 111 करोड़ की सौगात, होगा 383 सड़कों का निर्माण और मरम्मत कार्य
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

PM Modi Birthday : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के 75वें जन्मदिन पर इस बार वाराणसी नगर निगम ने खास तैयारी की है। मेयर अशोक तिवारी ने बताया कि 17 सितंबर को पहली बार नगर निगम 111 करोड़ रुपये की जन उपयोगी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेगा। इसके साथ ही नगर निगम के प्रधान कार्यालय में 75 किलो का केक काटकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया जाएगा।

8 जोन और 5 विधानसभा क्षेत्र होंगे लाभान्वित

मेयर ने बताया कि इन परियोजनाओं के जरिए शहर के आठ जोनों और पांच विधानसभाओं में विकास कार्य होंगे। यह कदम वाराणसी में जन सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल होगी।

383 सड़कों का निर्माण और मरम्मत

शहर में कुल 383 सड़कों का निर्माण, मरम्मत और जल निकासी से जुड़े काम कराए जाएंगे। इन कार्यों पर 63.76 करोड़ रुपये खर्च होंगे और लगभग 65.68 किलोमीटर लंबाई तक सड़कें तैयार होंगी। साथ ही कूड़ा निस्तारण के लिए 8 ट्रांसफर स्टेशन भी बनाए जाएंगे, जिस पर 1.53 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

पांडेयपुर फ्लाईओवर के नीचे शेल्टर होम

योजना के तहत 75 कुओं की सफाई और जीर्णोद्धार 1.18 करोड़ रुपये से किया जाएगा। वहीं पांडेयपुर फ्लाईओवर के नीचे 30 लोगों की क्षमता वाला शेल्टर होम बनेगा, जिसकी लागत 30.28 लाख रुपये होगी। इसके अलावा कुत्तों का ऑनलाइन पंजीकरण, सचल पशु बंदी वाहन का लोकार्पण और एबीसी सेंटर में बंध्याकरण क्षमता बढ़ाने जैसे कदम भी उठाए जाएंगे।

होगा कजरी महोत्सव

जन्मदिन से पहले नगर निगम ने सांस्कृतिक रंग भी भरे हैं। 16 सितंबर की शाम 6 बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कजरी महोत्सव का आयोजन होगा। इसमें लोकगायिका पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव, रागिनी चंद्रा और प्रियंका चौहान अपनी प्रस्तुतियां देंगी। नौ सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से होने वाला यह कार्यक्रम अब हर साल 16 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।