वाराणसी पहुंचे PM Modi, पुष्पवर्षा और शखनांद से किया गया ग्रैंड वेलकम
PM Modi Varanasi Visit : वाराणसी में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के बीच ताज होटल में द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो गई है, जिसमें दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं।
रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
होटल पहुंचने से पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने पुलिस लाइन से ताज होटल तक करीब 3 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। रास्ते में हजारों लोग मोदी का स्वागत करने खड़े थे। जगह-जगह फूल बरसाए गए और शंखनाद से माहौल गूंज उठा। उत्साह देखकर पीएम मोदी ने खुद ड्राइवर से गाड़ी को जनता के और करीब ले जाने को कहा।
इससे पहले एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत किया। एयरपोर्ट से वे हेलिकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से होटल तक गए।
विपक्षी नेताओं को हाउस अरेस्ट
इधर, बुधवार देर रात यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय समेत कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लगभग 200 नेताओं को पुलिस ने नजरबंद कर दिया। कांग्रेस ने वाराणसी में "वोट चोरी" के खिलाफ प्रदर्शन की घोषणा की थी।
गंगा आरती का होगा दर्शन
मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम आज शाम नमो घाट से क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट जाएंगे, जहां वे विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती का दर्शन करेंगे। शाम को उनके सम्मान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से होटल ताज में डिनर का भी आयोजन किया गया है।
