देव दीपावली की तैयारियों का पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने किया निरीक्षण, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन पर दिए सख्त निर्देश
वाराणसी I देव दीपावली पर्व के मद्देनजर वाराणसी के पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल ने अपर पुलिस महानिदेशक यातायात श्री ए. सतीश गणेश के साथ बुधवार को गंगा घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में वीआईपी अतिथियों के आगमन, भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, नौका संचालन, सुगम यातायात तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत विभिन्न घाटों की तैयारियों का जायजा लिया गया। पुलिस आयुक्त ने नौका से गंगा नदी के किनारे सभी प्रमुख घाटों का दौरा कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान नमो घाट पर वीआईपी अतिथियों के आगमन हेतु की गई तैयारियों एवं पार्किंग व्यवस्था का विशेष रूप से परीक्षण किया गया। इसी क्रम में विभिन्न घाटों पर आयोजित होने वाले दीपोत्सव, लेजर शो तथा आतिशबाजी जैसे कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं का भी स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए। पुलिस आयुक्त महोदय ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन को मजबूत बनाने के लिए सभी प्रमुख घाटों पर सुदृढ़ बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया। प्रवेश एवं निकास मार्गों पर तैनात पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

गंगा घाट क्षेत्र को पूर्णतः नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है, जिसमें सुरक्षा कारणों से ड्रोन एवं अन्य उड़ने वाले यंत्रों के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसकी कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए। गंगा नदी में संचालित सभी नावों में निर्धारित सवारी सीमा, लाइफ जैकेट के अनिवार्य उपयोग तथा अनुभवी नाविकों द्वारा संचालन सहित सभी सुरक्षा मानकों का पालन कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके अलावा, गंगा नदी क्षेत्र में सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए फ्लोटिंग डिवाइडर्स लगाए गए हैं, जिनसे नौकाओं के आवागमन मार्ग को अलग-अलग किया गया है। इनके पूर्ण अनुपालन पर सख्ती बरतने के आदेश दिए गए।

आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं गोताखोर दलों की तैनाती सभी प्रमुख घाटों एवं गंगा जल क्षेत्र में की गई है। प्रत्येक घाट पर सुरक्षा मानकों को सशक्त बनाने हेतु डीएफएमडी (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) स्थापित किए गए हैं, जिनकी कार्यप्रणाली का पुलिस आयुक्त द्वारा परीक्षण कर सतत कार्यशीलता एवं निर्बाध संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। निगरानी के लिए स्थापित वॉच टावरों पर तैनात पुलिस कर्मियों को पी.ए. सिस्टम के साथ ड्यूटी पर लगाया गया है, जबकि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में तैनात क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) को सतर्क रहकर तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए गए।
देव दीपावली पर्व के दौरान अग्निशमन व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए सभी घाटों एवं प्रमुख स्थलों पर फायर टेंडर, मोटर बोट तथा फायर टीम की तैनाती सुनिश्चित की गई है। साथ ही, अग्निशमन उपकरणों की कार्यशीलता का पूर्व परीक्षण कर सभी टीमों को अलर्ट मोड में रहने के आदेश दिए गए हैं।
