Police Commissioner ने महिला आरक्षियों संग किया संवाद, समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश
Varanasi : पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल (Police Commissioner) अध्यक्षता में रविवार को वरूणा जोन के पुलिसकर्मियों संग "लंच विद सीपी" कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 09 थानों से आई महिला पुलिसकर्मियों से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई और समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए गए।
Police Commissioner ने सबसे पहले महिला पुलिसकर्मियों से आवास, बच्चों के खेल-रहने की व्यवस्था, बाथरूम और पेयजल से जुड़ी सुविधाओं की स्थिति जानी। इसके बाद सभी के साथ सामूहिक लंच किया।
सराहनीय कार्यों पर सम्मान
महिला पुलिसकर्मियों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
- थाना कैण्ट की उपनिरीक्षक दीक्षा पाण्डेय को ₹25,000 के इनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी, गुमशुदा महिलाओं की बरामदगी और एक मानसिक विक्षिप्त महिला की मदद के लिए ₹5,000 व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
- थाना रोहनियां की उपनिरीक्षक मान्सी चौरसिया को महाकुंभ 2025 के दौरान गुमशुदा व्यक्तियों को परिजनों से मिलवाने और साइबर ठगी गैंग की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने पर ₹2,500 व प्रशस्ति पत्र दिया गया।
- थाना सारनाथ की उपनिरीक्षक मीनू सिंह को यातायात प्रबंधन, गुमशुदा/अपहृत बच्चों की बरामदगी और त्वरित आरोपपत्र दाखिल करने पर ₹1,000 व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में Police Commissioner ने मिशन शक्ति 5.0 की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक थाने में "मिशन शक्ति केंद्र" स्थापित होंगे, जहां महिला संबंधी अपराधों की जांच, पीड़ितों की सहायता और एंटी रोमियो टीम की कार्रवाई संचालित होगी। इन केंद्रों में 08 रजिस्टर रखे जाएंगे और बीट प्रणाली भी लागू की जाएगी।
कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन प्रमोद कुमार, अपर पुलिस आयुक्त (महिला अपराध) नम्रता श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त (लाइन) ईशान सोनी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
