Power Cut : वाराणसी के इन इलाकों में आज 4 घंटे बत्ती रहेगी गुल
वाराणसी। शहर में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मंगलवार को न्यू पुलिस लाइन फीडर को उर्जीकृत किया जाएगा। इस तकनीकी कार्य के कारण पन्नालाल उपकेंद्र से जुड़े पुलिस लाइन फीडर की विद्युत आपूर्ति 11 बजे सुबह से दोपहर 3 बजे तक पूरी तरह बाधित रहेगी। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि निर्धारित अवधि के दौरान सभी आवश्यक मेंटेनेंस और फीडर ट्रांसफर का काम किया जाएगा, ताकि आगे उपभोक्ताओं को बेहतर और स्थिर विद्युत आपूर्ति मिल सके।
बिजली कटौती के चलते पुलिस लाइन क्षेत्र, आसपास के आवासीय इलाकों, सरकारी भवनों तथा कुछ महत्वपूर्ण संस्थानों में चार घंटे तक सप्लाई नहीं रहेगी। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान आवश्यक विद्युत उपकरणों का उपयोग सीमित रखें तथा जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक व्यवस्था कर लें।
अधिकारियों के अनुसार, काम पूरा होने के बाद फीडर की क्षमता बढ़ेगी और लोड प्रबंधन में भी सुधार होगा। बिजली विभाग ने आश्वासन दिया है कि निर्धारित समय में कार्य पूरा होते ही बिजली आपूर्ति सामान्य रूप से बहाल कर दी जाएगी।
