Movie prime

वाराणसी में छठ, गंगा महोत्सव और देव दीपावली की तैयारियां जोरों पर, जिलाधिकारी ने किया घाटों का निरीक्षण

 
वाराणसी
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: लोक आस्था के महापर्व छठ, गंगा महोत्सव और देव दीपावली के दृष्टिगत जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने गुरुवार को राजघाट सहित अन्य घाटों का गुरुवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल और अन्य बुनियादी सुविधाओं को यथाशीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने कहा कि छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए घाटों पर स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, खोया-पाया केंद्र, गहरे पानी से बचाव के लिए बैरिकेडिंग और पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नगर निगम को गंदगी और सिल्ट हटाने, स्वच्छता अभियान चलाने और स्ट्रीट लाइटों की जांच कर तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। साथ ही, जनपद के तालाबों, पोखरों और अन्य घाटों पर भी विशेष सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए गए।

गंगा महोत्सव और देव दीपावली के लिए राजघाट पर विशेष प्रबंध करने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने घाटों को समतल करने, बोर्डिंग क्षेत्र की पेंटिंग और मरम्मत, नावों के लिए बोर्डिंग पॉइंट बनाने, विशेष प्रकाश व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मंच, बैठने की व्यवस्था, सेफ हाउस, टेंट, वॉशरूम और मेहमानों के लिए दीये जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। 

जिलाधिकारी ने छठ पूजा के समापन के तुरंत बाद गंगा महोत्सव और देव दीपावली की तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए। संयुक्त निदेशक पर्यटन को इन आयोजनों की ब्रांडिंग तत्काल शुरू करने का आदेश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश कुमार, सहायक निदेशक सूचना सुरेंद्र पाल, पर्यटन सूचनाधिकारी नितिन कुमार और नगर निगम व जलनिगम के अधिकारी उपस्थित रहे।