Movie prime

वाराणसी में छठ पूजा की तैयारियां : दिखेगा मिनी बिहार सा नजारा, हर घाट पर 10 कर्मचारी तैनात

 
chath
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। गंगा किनारे बसे काशी में छठ महापर्व की रौनक छा गई है। घाटों पर सफाई, सजावट और तैयारियों का दौर पूरे जोश में जारी है। हर साल छठ महापर्व पर घाटों पर मिनी बिहार से नजारा दिखने लगता है। नगर निगम से लेकर स्थानीय प्रशासन तक सभी विभाग इस महाउत्सव को लेकर पूरी मुस्तैदी से जुटे हुए हैं। श्रद्धालुओं के लिए घाटों पर सफाई का काम चल रहा है, वहीं दूसरी ओर पूजा के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के द्वारा मिट्टी की बेदियां तैयार की जा रही हैं।

कल नहाय-खाय से छठ का शुभारंभ

25 अक्टूबर से “नहाय-खाय” के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ होगा। इसके अगले दिन खरना और तीसरे दिन यानी 27 अक्टूबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। महाव्रत का समापन 28 अक्टूबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर किया जाएगा। इस दौरान काशी के 84 घाटों पर लाखों व्रती महिलाएं पारंपरिक विधि से पूजा करेंगी।

chhath puja

घाटों पर साफ-सफाई की तैयारी फाइनल स्टेज पर

नगर नगिम पीआरओ संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि छठ पर्व और देवदीपावली को देखते हुआ नगर निगम की ओर से सभी तैयारी फाइनल स्टेज पर चल रही हैं। घाटों पर सफाई और सुरक्षा के लिए नोडल और सहनोडल ऑफिसर की तैनाती भी कर दी गई है। फसाड़ लाइट, इलेक्ट्रिक पोल्स के मरम्मत और कलरिंग का काम भी किया जा रहा है। इसके अलावा सभी घाटों पर दो तरह के डस्टबीन रखने की व्यवस्था भी की जा रही है, जो शुक्रवार रात तक पूरी कर ली जाएगी।

chhath puja

हर घाट पर 10 कर्मचारी तैनात

उन्होंने बताया कि सभी घाटों पर बाढ़ के कारण जो सिल्ट जमा हैं, उसे साफ करने के लिए 73 पंप पैनल लगे थे, जिसे बढ़ाकर 150 कर दिया गया है। घाटों की सफाई के लिए हर घाटों पर 10 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। गंगा घाटों पर सीवर ओवरफ्लो न हो इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।

chhath puja

महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था

छठ पर आने वाली महिला श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है। पूजा या सूर्य अर्घ के वक्त श्रद्धालु गहरे पाने में न जाए इसके लिए भी सभी घाटों पर बैरिकेडिंग की गई है।

chhath puja

घाट पर बेदी बनाने का मतलब सिर्फ जगह छेकना नहीं

घाट पर मिट्टी की बेदी बनानकर अपनी जगह छेकने पहुंची श्रद्धालु आभा ने बताया कि घाटों पर बेदी बनाने का मतलब सिर्फ जगह छेकना नहीं है। ये भी परंपरा है कि, जो परिवार जहां भी अपना बेदी बनाता है, उसी बेदी पर अपना छठ पूजा करता है, किसी और की बनाई बेदी पर पूजा पाठ करना गलत माना जाता है। छठ से एक दिन पहले बेदी को गोबर, चंदन अक्षत का लेप लगाकर इसकी पूजा की जाती है।