Movie prime

वाराणसी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप की तैयारियां तेज, डॉक्टरों संग महापौर ने की अहम बैठक 

 
 वाराणसी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप की तैयारियां तेज, डॉक्टरों संग महापौर ने की अहम बैठक 
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। काशी में 4 से 11 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप को सफल बनाने के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार को आर. के. नेत्रालय में डॉ. आर के ओझा के नेतृत्व में और महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जनपद के वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य चैंपियनशिप के सुचारू संचालन, प्रचार-प्रसार और खेल को उच्च स्तर पर आगे बढ़ाना था।

वाराणसी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप की तैयारियां तेज, डॉक्टरों-उद्योगपतियों संग अहम बैठक

बैठक में महापौर अशोक तिवारी ने सभी डॉक्टरों और बनारस की जनता का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह आयोजन बनारस की जनता और आप सभी के सहयोग से ही सफल रूप से हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन करेंगे, जो इस महाकुंभ को और भी विशेष बना देगा। महापौर ने जोर देकर कहा कि खेल को आगे बढ़ाने और उच्चस्तरीय बनाने के लिए सभी का योगदान जरूरी है।

वाराणसी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप की तैयारियां तेज, डॉक्टरों-उद्योगपतियों संग अहम बैठक

इस संवाद में डॉ. आर के ओझा ने उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक इस आयोजन से जुड़ने और इसे सफल बनाने में योगदान देने की अपील की। बैठक में शहर के कई वरिष्ठ डॉक्टर तथा चैंपियनशिप के आयोजक सर्वेश पांडेय भी मौजूद रहे।

यह चैंपियनशिप सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होगी, जहां देशभर से शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। पूर्वांचल में पहली बार इस स्तर का राष्ट्रीय आयोजन हो रहा है, जो काशी की खेल पहचान को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।