Movie prime

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए युवक-युवतियां

 
Sex Racket
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: कैंट थाना क्षेत्र के खजुरी इलाके में स्पा सेंटर की आड़ में संचालित हो रहे अवैध देह व्यापार का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। बुधवार देर रात एसीपी कैंट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर स्पा सेंटर पर छापेमारी कर कई युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।

छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है, जिसका इस्तेमाल अनैतिक गतिविधियों में किए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, लंबे समय से इस स्पा सेंटर को लेकर शिकायतें मिल रही थीं।

सूचना की पुष्टि के बाद विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर के भीतर संदिग्ध गतिविधियां सामने आईं। पकड़े गए युवक-युवतियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही स्पा सेंटर संचालक और इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि यह अवैध गतिविधि कब से संचालित हो रही थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। कैंट पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।