Movie prime

काशी में नया साल, कोई कन्फ्यूजन नहीं- राजघाट पुल पर टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर का आवागमन रहेगा जारी

वाराणसी में नववर्ष के दौरान राजघाट पुल को लेकर फैली अफवाहों पर यातायात पुलिस ने स्थिति स्पष्ट की है। टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर की आवाजाही पहले की तरह जारी रहेगी। नमो घाट के लिए डायवर्जन केवल आवश्यकता पड़ने पर अंतिम विकल्प के रूप में लागू होगा।

 
राजघाट पुल
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: आगामी नववर्ष के मौके पर काशी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने 29 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक के लिए विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया है। यह व्यवस्था खासतौर पर काशी विश्वनाथ मंदिर, अस्सी घाट और नमो घाट क्षेत्र में सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लागू की जा रही है।

अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) अंशुमान मिश्र ने बताया कि यह डायवर्जन प्लान पूरी तरह परिस्थितियों के अनुरूप लागू किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर ही इसे अंतिम विकल्प के रूप में सक्रिय किया जाएगा, ताकि आम नागरिकों को अनावश्यक असुविधा न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि सामान्य परिस्थितियों में राजघाट पुल पर फोर व्हीलर, छोटे मालवाहक वाहन, इलेक्ट्रिक बसें और दोपहिया वाहनों का आवागमन पूर्व की तरह जारी रहेगा।

यातायात पुलिस के अनुसार, नमो घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर यदि अत्यधिक दबाव की स्थिति बनती है, तभी वाया राजघाट डायवर्जन लागू किया जाएगा। प्रशासन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार का भ्रम, अफवाह या घबराहट न फैले।

अपर पुलिस उपायुक्त ने नागरिकों और पर्यटकों से अपील की है कि वे यातायात पुलिस द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और सहयोग बनाए रखें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राजघाट पुल पर वाहनों का मूवमेंट सामान्य रहेगा और नववर्ष के दौरान काशी में यातायात को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा।