Movie prime

कोलकाता से चला 'Rajmahal Cruise' 24 विदेशी पर्यटकों संग 17 सितंबर को पहुंचेगा काशी

 
कोलकाता से चला 'Rajmahal Cruise' 24 विदेशी पर्यटकों संग 17 सितंबर को पहुंचेगा काशी
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : गंगा जलमार्ग के जरिए पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों को एक और बल मिलने जा रहा है। कोलकाता से 24 विदेशी पर्यटकों को लेकर रवाना हुआ 'Rajmahal Cruise' 17 सितंबर को वाराणसी के रामनगर स्थित राल्हूपुर मल्टी मॉडल टर्मिनल पहुंचेगा। इस क्रूज यात्रा में अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस के पर्यटक शामिल हैं, जो काशी समेत आस-पास के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण करेंगे।

कोलकाता से चला 'Rajmahal Cruise' 24 विदेशी पर्यटकों संग 17 सितंबर को पहुंचेगा काशी

कोलकाता से रवाना हुआ यह Rajmahal Cruise 28 अगस्त को 21 दिनों तक गंगा किनारे के विभिन्न पर्यटन स्थलों से होते हुए काशी पहुंचेगा। रास्ते में पर्यटक ऐतिहासिक धरोहरों, मंदिरों और स्थानीय संस्कृति का अनुभव करेंगे। यह यात्रा गंगा विलास क्रूज की तरह भारत में नदी पर्यटन की संभावनाओं को और मजबूत करती है।

Rajmahal Cruise की विशेषताएं

  • 22 एसी कमरे, जिनमें 44 लोगों के ठहरने की क्षमता
  • डाइनिंग हॉल, रेस्तरां, सैलून, स्पा जैसी लग्जरी सुविधाएं
  • प्रति यात्री सफर का किराया: ₹1.32 लाख
  • ऑनबोर्ड सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए भारत की कला व संगीत से रूबरू होंगे पर्यटक
कोलकाता से चला 'Rajmahal Cruise' 24 विदेशी पर्यटकों संग 17 सितंबर को पहुंचेगा काशी

Rajmahal Cruise 17 सितंबर को वाराणसी पहुंचेगा और यहां रुककर पर्यटकों को काशी विश्वनाथ धाम, सारनाथ, घाटों, बनारसी रेशम, लोककलाओं आदि से परिचित कराया जाएगा। 25 सितंबर को यह क्रूज कोलकाता के लिए पुनः रवाना होगा।

इस यात्रा के जरिए भारत सरकार के जलमार्ग आधारित पर्यटन को गति मिलने की उम्मीद है। स्थानीय व्यापार, संस्कृति और हस्तशिल्प को भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान मिलने की संभावना है।