Movie prime

रामनगर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात: एलबीएस अस्पताल में लगेगी 3.5 करोड़ की अत्याधुनिक CT Scan मशीन

रामनगर के एलबीएस अस्पताल में 3.5 करोड़ की 32 स्लाइस CT Scan मशीन लगेगी। गंगा पार के लाखों लोगों को मुफ्त जांच की बड़ी राहत।

 
एलबीएस अस्पताल
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: रामनगर क्षेत्र के लाखों लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ी राहत की खबर है। लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, रामनगर में 32 स्लाइस की अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन लगने जा रही है। करीब 3.50 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाली इस मशीन के लिए शासन से स्वीकृति मिल चुकी है और एक महीने के भीतर इंस्टालेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

सीटी स्कैन मशीन शुरू होने के बाद मरीजों को ब्रेन, चेस्ट, एब्डोमेन समेत शरीर के विभिन्न अंगों की तेज और सटीक जांच की सुविधा मिलेगी। इससे गंभीर बीमारियों की समय पर पहचान और इलाज संभव हो सकेगा।

अब तक रामनगर, रामनगर किला और गंगा पार के 25 से अधिक गांवों के मरीजों को सीटी स्कैन के लिए मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा या पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल जाना पड़ता था। लंबी दूरी, ट्रैफिक जाम और अस्पतालों में अत्यधिक भीड़ के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। खासकर सड़क दुर्घटना, सिर में चोट या अचानक गंभीर बीमारी की स्थिति में समय पर जांच न हो पाने से मरीज की हालत बिगड़ जाती थी।

निजी जांच केंद्रों में सीटी स्कैन का खर्च 3 हजार से 6 हजार रुपये तक होता है, जो गरीब और मध्यम वर्ग के लिए भारी बोझ साबित होता है। एलबीएस अस्पताल में यह सुविधा एक रुपये के पर्चे पर निःशुल्क उपलब्ध होगी, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा।

रामनगर के समाजसेवी रामेश्वर यादव ने कहा कि गंगा पार के गांवों में लंबे समय से उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी महसूस की जा रही थी। सीटी स्कैन मशीन लगने से क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं, स्थानीय निवासी राम किशोर ने बताया कि दुर्घटना के मामलों में पहले मरीज को शहर ले जाना पड़ता था, लेकिन अब यहीं पर बेहतर डायग्नोसिस और इलाज संभव हो सकेगा।

एलबीएस अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गिरीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि सीटी स्कैन मशीन के आने से अस्पताल की ओपीडी, इमरजेंसी और इनडोर सेवाएं और मजबूत होंगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में पहले से एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और अन्य सामान्य जांच सुविधाएं उपलब्ध हैं और अब सीटी स्कैन जुड़ने से रामनगर अस्पताल गंगा पार क्षेत्र का एक प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र बन जाएगा।

32 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन आधुनिक तकनीक से लैस

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, 32 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन कम समय में उच्च रिजॉल्यूशन वाली इमेज प्रदान करती है। इससे ट्यूमर, इंफेक्शन, खून का थक्का और आंतरिक चोट जैसी गंभीर समस्याओं की सटीक पहचान की जा सकेगी। मशीन की खरीद प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही तकनीकी टीम द्वारा इसे स्थापित किया जाएगा।