वाराणसी: सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बड़ा हादसा टला
वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर में सोमवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया। मंदिर का मुख्य भाग सुरक्षित रहा और कोई जनहानि नहीं हुई।
वाराणसी: वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मंदिर परिसर से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। सुबह करीब 6:30 बजे स्थानीय लोगों ने मंदिर के पिछले हिस्से से धुआं निकलते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही भेलूपुर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि या बड़ा संपत्ति नुकसान नहीं हुआ।
एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि आग मंदिर के पिछले हिस्से में स्थित एक कमरे में लगी थी। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मंदिर का मुख्य गर्भगृह और अन्य पवित्र स्थल पूरी तरह सुरक्षित है।
प्रशासन की तत्परता और स्थानीय लोगों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और विद्युत व्यवस्था की भी जांच कराई जा रही है।
