वाराणसी: रोहनिया में वरुणा नदी पर बनेगा 80 मीटर लंबा पुल, सरकार ने दी 19.69 करोड़ की मंजूरी
रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में वरुणा नदी पर 19.69 करोड़ रुपये की लागत से पुल निर्माण को मंजूरी मिल गई है। इस पुल से 15 से अधिक गांवों को सीधा लाभ मिलेगा और आवागमन होगा आसान।
वाराणसी: रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए नए साल की शुरुआत बड़ी खुशखबरी के साथ हुई है। खेवली भतसार से गोसाईंपुर के पास स्थित महादेवा घाट पर वरुणा नदी पर बहुप्रतीक्षित पुल के निर्माण को शासन की मंजूरी मिल गई है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर कुल 19.69 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसमें भूमि अधिग्रहण और पुल निर्माण दोनों शामिल हैं।
इस पुल के निर्माण से वर्षों से आवागमन की समस्या झेल रहे 15 से अधिक गांवों के हजारों ग्रामीणों को सीधा और सुरक्षित संपर्क मार्ग मिलेगा।
विधायक की पहल लाई रंग
रोहनिया विधायक डॉ. सुनील कुमार पटेल ने बताया कि क्षेत्र के ग्रामीण लंबे समय से पुल की मांग कर रहे थे। जनहित को देखते हुए नवंबर 2024 में पुल निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था और लोक निर्माण मंत्री बृजेश सिंह से भी व्यक्तिगत रूप से पहल की गई थी। इसके बाद पीडब्ल्यूडी और सेतु निगम के अधिकारियों ने स्थल का सर्वे कर डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी, जिसे अब स्वीकृति मिल गई है।
मार्च से शुरू होगा निर्माण कार्य
सेतु निगम के अधिशासी अभियंता संतोष निरंजन ने बताया कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होते ही मार्च माह तक पुल निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। प्रस्तावित पुल की लंबाई 80 मीटर और चौड़ाई 10.5 मीटर होगी, जिसमें दोनों ओर पटरी (फुटपाथ) की सुविधा भी शामिल रहेगी।
इन गांवों को मिलेगा सीधा लाभ
यह पुल खेवली भतसार और गोसाईंपुर को जोड़ेगा, जिससे लहिया, कपरफोरवा, राज्जीपुर, मंगलपुर, काशीपुर, सीहोरवा, तिवारीपुर, भटौली सहित 15 से अधिक गांवों के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और आपात सेवाओं तक पहुंच आसान होगी।
जनता के लिए नववर्ष का तोहफा
विधायक डॉ. सुनील पटेल ने कहा कि यह पुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए नववर्ष का तोहफा है। इससे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी और ग्रामीण जीवन में बड़ा बदलाव आएगा। परियोजना की स्वीकृति के बाद पूरे इलाके में खुशी और उत्साह का माहौल है।
