Movie prime

वाराणसी के रोहनिया विधानसभा में विकास को रफ्तार, 3.26 करोड़ से 11 कार्यों का शिलान्यास

वाराणसी के रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में 3.26 करोड़ रुपये की लागत से 11 विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। विधायक डॉ. सुनील पटेल और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कार्यक्रम में सड़कों, सीसी रोड और जल निकासी से जुड़े कार्यों की शुरुआत की।

 
रोहनिया विधानसभा
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति मिली है। चितईपुर स्थित आरआर पैलेस में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल और विधान परिषद सदस्य व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने 3 करोड़ 26 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में रोहनिया क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में कुल 3 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से 11 विकास कार्य कराए जाएंगे। इनमें सीर गोवर्धनपुर में इंटरलॉकिंग और जल निकासी, सड़क व सीवर निर्माण, करौंदी नासीरपुर में सड़क निर्माण, सुसुवाही की प्रज्ञापुरी कॉलोनी, कंदवा की आनंद नगर कॉलोनी, राजीव नगर, मणिनगर कॉलोनी और पहाड़ी के लक्ष्मी नगर में सीसी सड़क व जल निकासी कार्य शामिल हैं।

इसके अलावा शिवाजी नगर में सीसी रोड, ककरमत्ता की पारस पार कॉलोनी में सीसी सड़क और शिवदासपुर में इंटरलॉकिंग व जल निकासी कार्य भी कराए जाएंगे। शिलान्यास के दौरान विधिवत पूजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. सुनील पटेल और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही उनकी प्राथमिकता है और जनता की बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना सरकार का लक्ष्य है।

इस मौके पर पार्षद सुरेश पटेल, श्याम भूषण शर्मा, गीता सिंह, सुशीला देवी, बेबी कुमारी, रविंद्र सोनकर सहित कई जनप्रतिनिधि और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।