Movie prime

Route Diversion in Varanasi : धनतेरस पर शहर में रहेगा रूट डायवर्जन, इन रास्तों पर होगा नो व्हीकल जोन

 
Route Diversion in Varanasi
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Route Diversion in Varanasi :धनतेरस और दिवाली की खरीदारी को देखते हुए शहर में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने शनिवार से यातायात डायवर्जन (Route Diversion in Varanasi) लागू कर दिया है। भीड़भाड़ वाले इलाको- दशाश्वमेध, कोतवाली, चेतगंज और भेलूपुर सर्किल में वाहनों की आवाजाही को सीमित किया गया है।

मैदागिन से गोदौलिया मार्ग को नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है। यहां तक कि पैडल रिक्शा भी प्रतिबंधित रहेंगे। जैसे-जैसे भीड़ का दबाव बढ़ेगा, वैसा ही रियल टाइम डायवर्जन लागू किया जाएगा। यह व्यवस्था शनिवार दोपहर से प्रभावी रहेगी।

मुख्य रूट और डायवर्जन व्यवस्था

मैदागिन चौराहा से आगे गौदौलिया की ओर वाहनों पर रोक:

चार पहिया, तीन पहिया और पैडल रिक्शा वाहनों को कबीरचौरा व विशेश्वरगंज तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। चार पहिया वाहन टाउनहॉल पार्किंग में खड़े किए जाएंगे।

गौदौलिया से मैदागिन व दशाश्वमेध घाट की ओर नहीं जा सकेंगे वाहन:

इन वाहनों को रामापुरा और सोनारपुरा की ओर मोड़ा जाएगा। दो पहिया वाहन गौदौलिया मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क होंगे।

कबीरचौरा तिराहा से बेनिया की दिशा में प्रतिबंध:

चार, तीन पहिया और पैडल रिक्शा को लहुराबीर और मैदागिन की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

लहुराबीर चौराहा से बेनिया की ओर जाने वाले वाहनों पर रोक:

इन वाहनों को मलदहिया और काशिका तिराहा की दिशा में भेजा जाएगा।

बेनिया तिराहा से रामापुरा की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित:

चार पहिया वाहन बेनिया पार्किंग में खड़े होंगे, जबकि तीन पहिया वाहन पियरी रोड की तरफ भेजे जाएंगे।

रामापुरा चौराहा से गोदौलिया की दिशा में प्रतिबंध:

चार और तीन पहिया वाहन लक्सा और बेनिया तिराहा की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।

गुरुबाग तिराहा से रामापुरा की दिशा में रोक:

यहां से आने वाले वाहनों को नीमामाई और कमच्छा की ओर मोड़ा जाएगा।

भेलूपुर चौराहा से सोनारपुरा व रामापुरा की दिशा में रोक:

इन वाहनों को विजया तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

सोनारपुरा तिराहा से गोदौलिया की दिशा में वाहनों पर रोक:

इन वाहनों को भेलूपुर की तरफ भेजा जाएगा।

अन्य पार्किंग और प्रतिबंध व्यवस्था

  • भदऊ चुंगी से भैंसासुर घाट की दिशा में कोई वाहन नहीं जा सकेगा। इन वाहनों को रेलवे कॉलोनी मैदान में पार्क कराया जाएगा।

  • गोलगड्डा तिराहा से विशेश्वरगंज की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। उन्हें चौकाघाट लकड़ीमंडी की ओर मोड़ा जाएगा।

  • मछोदरी से विशेश्वरगंज की ओर आने वाले वाहनों को विशेश्वरगंज तिराहे से गोलगड्डा की दिशा में डायवर्ट किया जाएगा।

अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) अंशुमान मिश्रा ने बताया कि शहर में त्योहार के दौरान लोगों की सुरक्षा और सुगम यातायात के लिए यह अस्थायी व्यवस्था लागू की गई है। भीड़ की स्थिति के अनुसार डायवर्जन में समय-समय पर बदलाव भी किए जा सकते हैं।