Movie prime

देव दीपावली पर घाटों से दूर रहेंगी डीजल नावें, 15 मीटर तक सिर्फ छोटे नावों को इजाज़त

Varanasi: देव दीपावली पर वाराणसी के गंगा घाटों पर सुरक्षा और यातायात की सख्त व्यवस्था की जाएगी। छोटे नावों के लिए 15 मीटर जगह आरक्षित होगी और डीजल नावें नमो घाट से आगे नहीं जाएंगी। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने भक्तों और पर्यटकों की सुविधा के लिए कई अहम निर्देश दिए।

 
Varanasi
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi: देव दीपावली पर्व पर वाराणसी के गंगा घाटों पर भव्यता और सुरक्षा दोनों का खास ध्यान रखा जाएगा। प्रदेश के स्टांप और न्यायालय पंजीयन शुल्क मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर गंगा घाटों और शहर में बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए।

गंगा घाट से 15 मीटर तक का इलाका केवल छोटे नावों के लिए रखा जाएगा, ताकि भीड़ के समय नावों के बीच टकराव या खतरा न हो। इसके आगे ही बड़ी नावों को चलने की अनुमति मिले। वहीं, डीजल से चलने वाली नावों को नमो घाट और रामनगर क्षेत्र से आगे नहीं आने दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि देव दीपावली का नजारा देखने आने वाले देश-विदेश के लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए यातायात और सुरक्षा दोनों का खास ध्यान रखा जाए। शहर में ट्रैफिक की ठोस योजना बनाई जाए और गंगा घाटों की ओर जाने वाले रास्तों पर वाहनों की सही पार्किंग की व्यवस्था की जाए।

मंत्री ने यह भी कहा कि देव दीपावली के समय घाटों पर डीजे बजाने पर रोक नहीं होगी, लेकिन डीजे पर सिर्फ भक्ति गीत ही चलाए जाएं और उनकी आवाज सीमित रखी जाए, ताकि श्रद्धा और शांति का माहौल बना रहे।

मंत्री ने निर्देश दिए कि गंगा में नावों की आवाजाही के अलग रास्ते तय किए जाएं, ताकि कोई भी नाव रास्ता न रोके। उन्होंने प्रशासन से कहा कि गंगा घाटों, तालाबों और गांवों में दीप जलाने के लिए दीया, तेल और बाती का वितरण किया जाए, ताकि हर जगह देव दीपावली की रोशनी फैले।

बैठक में कमिश्नर एस राजलिंगम, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा और मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।