BHU परिसर में शव की अफवाह से हड़कंप, जांच में निकला कूड़े का पुतला
वाराणसी Iबनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब कंप्यूटर सेंटर के पास काली पन्नी में लपेटा हुआ एक संदिग्ध शव मिलने की सूचना फैली। राहगीरों ने तुरंत इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद बीएचयू प्रोक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां छात्रों और अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई, जो फोटो और वीडियो बनाने में जुट गए।
Updated: Oct 15, 2025, 13:21 IST
WhatsApp Channel
Join Now
Facebook Profile
Join Now
Instagram Profile
Join Now
सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को हटाने की कोशिश की, लेकिन शव होने की आशंका में कोई पास जाने को तैयार नहीं था। करीब 10 मिनट तक तनावपूर्ण माहौल रहा। बाद में जांच में पता चला कि यह कोई शव नहीं, बल्कि कूड़े से भरा एक पुतला था, जो कूड़ा गाड़ी से गिर गया था। सूचना मिलने पर बीएचयू के सफाईकर्मी मौके पर पहुंचे और पुतले को गाड़ी में ले गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
