सकट चौथ : नमामि गंगे ने बड़ा गणेश मंदिर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर श्रद्धालुओं को किया जागरूक, बांटे कपड़े के थैले
Varanasi : संकष्टी चतुर्थी के अवसर पर नमामि गंगे अभियान की ओर से काशी के पौराणिक बड़ा गणेश मंदिर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं को कपड़े के थैले वितरित किए गए और एकल-उपयोग प्लास्टिक के खिलाफ संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के माध्यम से “बंद करो पॉलीथिन, काशी और गंगा को बनाओ सुंदर और क्लीन” का आह्वान किया गया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक एवं नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि प्लास्टिक की थैलियों के अत्यधिक उपयोग से पर्यावरण और जल स्रोतों को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे प्रसाद एवं अन्य सामग्री ले जाने के लिए कपड़े या अन्य पुनः प्रयोज्य थैलों का उपयोग करें।
राजेश शुक्ला ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक कचरे को कम करना, श्रद्धालुओं को पर्यावरण-अनुकूल आदतों के लिए प्रेरित करना तथा गंगा और काशी को स्वच्छ बनाए रखना है। कपड़े के थैले न केवल पर्यावरण के अनुकूल हैं, बल्कि लंबे समय तक उपयोग में लाए जा सकते हैं।
इस अवसर पर बड़ा गणेश मंदिर के महंत, पुजारीगण एवं सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए एकल-उपयोग प्लास्टिक से दूरी बनाने का संदेश दिया।
