Movie prime

वाराणसी पहुंची सपा नेता जूही सिंह, बोली-  बुलडोजर से नहीं मिटेगी काशी की पहचान!

 
वाराणसी पहुंची सपा नेता जूही सिंह, बोली-  बुलडोजर से नहीं मिटेगी काशी की पहचान!
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Varanasi : समाजवादी पार्टी (सपा) महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह बुधवार को वाराणसी के अस्सी घाट पहुंची और काशी में जारी बुलडोजर कार्रवाई को लेकर तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास के नाम पर रानी अहिल्याबाई के मंदिर और दालमंडी को तोड़ा जा रहा है, यह राज्य की संस्कृति के लिए घातक है। जूही सिंह ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश की संस्कृति है और इसे हम लेकर रहेंगे।

जूही सिंह ने SIR (Special Investigation Region) के मुद्दे पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि यहां भारतीय नागरिकों के अधिकारों का हनन हो रहा है।

सपा नेता ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने के फैसले पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि मायावती जी का बीजेपी से गठबंधन टूट गया क्या? ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान के मुस्लिम होने के कारण काम न मिलने के आरोप पर जूही सिंह ने कहा कि सरकार को ऐसे सुप्रसिद्ध लोगों की आवाज़ सुननी और समझनी चाहिए। यह चिंताजनक है कि हमारे देश में लोग अब डर रहे हैं।

D

पश्चिम बंगाल और झारखंड में ED कार्रवाई पर सपा का बड़ा आरोप

जूही सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल और झारखंड में ED की कार्रवाई पूरी तरह से राजनीतिक रंग लेकर हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की तरह ED का हाल है। सभी सरकारी संस्थाएं बीजेपी के लिए काम कर रही हैं।

सपा नेता की इस बयानबाजी से उत्तर प्रदेश की राजनीति में भड़की तीखी प्रतिक्रिया और केंद्र एवं राज्य सरकार पर निगरानी व आलोचना तेज हो गई है।