संपूर्ण समाधान दिवस: वाराणसी में डीएम ने सुनीं 128 जनसमस्याएं, लापरवाही पर सख्त चेतावनी
वाराणसी: जनपद की सभी तहसीलों में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील सदर में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे। डीएम ने स्वयं लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
तहसील सदर में राजस्व, पुलिस, चिकित्सा, कृषि, खाद एवं रसद, पंचायतीराज, विद्युत, सिंचाई और पीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 128 मामले सामने आए, जिनमें से 9 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष मामलों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए जिलाधिकारी ने निर्धारित समय-सीमा के भीतर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
भूमि विवाद से जुड़े मामलों पर डीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि ऐसे प्रकरणों का निस्तारण राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर सत्यापन के बाद करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी तरह की हीलाहवाली अक्षम्य होगी और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तय है।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक की समस्या का पारदर्शी, निष्पक्ष और न्यायोचित समाधान शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस और राजस्व विभाग को निर्देश दिए गए कि प्राथमिक स्तर पर ही समस्याओं का समाधान करें, ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
इस अवसर पर एसडीएम सदर/जॉइंट मजिस्ट्रेट नितिन सिंह, राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
