Movie prime

एक ही रात सारनाथ में तीन जगह चोरी, बैंक में सेंध, मंदिर से चांदी के आभूषण और मूर्तियां ले उड़े चोर

वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात तीन जगह वारदात की। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में सेंध लगाई गई, मंदिर से चांदी के आभूषण व मूर्तियां चोरी हुईं और मिनी जू पार्क की कैंटीन से सिलेंडर व सामान ले जाया गया। पुलिस जांच में जुटी है।

 
सारनाथ
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी: सारनाथ थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में तीन अलग-अलग स्थानों को निशाना बनाकर दहशत फैला दी। घुरहूपुर में उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में चोरी की कोशिश की गई, जबकि बरईपुर स्थित महलिया माई मंदिर और मिनी जू पार्क की कैंटीन से चोर सामान ले उड़े। 

घुरहूपुर स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में चोर पीछे की ओर से रोशनदान का ग्रिल काटकर अंदर घुसे। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे का तार काट दिया और हार्ड डिस्क निकालकर छत पर फेंक दी, जिससे फुटेज न मिल सके। इसके बाद बैंक के काउंटर नंबर एक से पांच तक खंगाले गए और दस्तावेज इधर-उधर फेंक दिए गए। जब बैंक में नकदी नहीं मिली तो चोर अलमारी के सहारे रोशनदान तक पहुंचे और पर्दे के सहारे बाहर निकल गए।

घटना की जानकारी मिलते ही बैंक शाखा प्रबंधक अर्जुन निगम ने पुलिस को सूचना दी। उपनिरीक्षक राहुल यादव ने बताया कि रात में गश्त के दौरान हूटर बजने पर दो संदिग्ध युवक भागते दिखाई दिए थे। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वे फरार हो गए।

इसी रात चोरों ने बरईपुर स्थित महलिया माई मंदिर को भी निशाना बनाया। मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर नकदी निकाल ली गई। साथ ही देवी की मूर्ति पर लगा चांदी का मुकुट, अष्टधातु का चेहरा और विष्णु-लक्ष्मी की अष्टधातु की मूर्तियां भी चोरी कर ली गईं। चोरी गए सामान की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है।

इसके अलावा चोर मिनी जू पार्क के अंदर स्थित खजुही निवासी अवधेश की कैंटीन में भी घुस गए। चारदीवारी फांदकर पहुंचे चोरों ने खिड़की तोड़ दी और कैंटीन से एक गैस सिलेंडर व कोल्ड ड्रिंक की पेटियां उठा ले गए।

पुलिस ने तीनों घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है।