BHU में सत्रहवां रोजगार मेला आयोजित, केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने नवचयनित अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
Varanasi : काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के शताब्दी कृषि प्रेक्षागृह में शुक्रवार को सत्रहवें रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार, कमलेश पासवान ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह केवल नियुक्ति पत्र नहीं, बल्कि “राष्ट्र सेवा का निमंत्रण पत्र” है। उन्होंने युवाओं से देश के विकास में समर्पण, निष्ठा और ईमानदारी से योगदान देने का आह्वान किया। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य की ओर अग्रसर है और नव नियुक्त अभ्यर्थी इस सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रतिभासेतु पोर्टल का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि जो उम्मीदवार यूपीएससी की अंतिम सूची तक पहुंचे लेकिन चयनित नहीं हो पाए, उनके अनुभव और मेहनत का सदुपयोग अब निजी और सार्वजनिक संस्थानों में किया जा सकेगा।
पासवान ने कहा कि जनता का विश्वास सरकारी कर्मचारियों के आचरण और कर्म से और मजबूत होता है। उन्होंने नवचयनित अभ्यर्थियों को भारत के भविष्य के निर्माता बताया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की सराहना की।

कार्यक्रम में BHU के कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी, आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा, निदेशक डाक सेवाएं श्रीमती प्रीति अग्रवाल और गृह मंत्रालय के डिप्टी कमांडेंट नवनीत कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
