Movie prime

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लंका पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा

 
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लंका पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के जानकीबाग कॉलोनी में रविवार रात एक मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही नगवां चौकी प्रभारी अभय गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए मकान में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

फायर ब्रिगेड और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के चलते घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग के कारण कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। राहत की बात यह रही कि आग घर में रखे गैस सिलेंडर तक नहीं पहुंची, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लंका पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा

पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता से न केवल जान-माल का बड़ा नुकसान टल गया, बल्कि स्थानीय निवासियों ने भी राहत की सांस ली। उन्होंने पुलिस और फायरकर्मियों की सक्रियता की सराहना की। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जिससे क्षेत्र के लोग सुरक्षित रहे।

पुलिस ने बताया कि यह आग मकान के एक फ्लोर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। घटना के बाद से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की सुरक्षा को लेकर चर्चा तेज हो गई है। प्रशासन ने भी इस मामले में सतर्कता बढ़ाने का आश्वासन दिया है।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लंका पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा